रुड़की के मंगलौर में एक तेज तेज गति से आ रही कार ने सड़क पर जा रही दो किशोरियों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों किशोरी दूर जाकर गिर गई, हादसे में दोनों किशोरियों को गंभीर चोटें आई हैं, हादसा होते ही कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है, साथ ही दोनों घायल किशोरियों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव में दो नाबालिग किशोरियां सड़क पार कर रही थी, जैसे ही सड़क के बीच में बने डिवाइडर के पास दोनों किशोरियां पहुंची तो एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सड़क के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराई, हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही दोनों किशोरियां दूर जाकर गिर गई, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वही कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से दोनों घायल किशोरियों को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों किशोरियों की गंभीर हालत को मानते हुए उन्हें ऋषिकेश के एम्स ऋषिकेश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, वहीं घायल किशोरियों की उम्र एक 15 वर्षीय, और एक 4 वर्षीय बताई गई है, वहीं पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।