देहरादून थाना रायपुर क्षेत्र में सड़क पर हुए गढढे में एक व्यक्ति के गिरने से उसकी मृत्यु होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं व सड़क व पुलिया क्षतिग्रस्त हैं जिनसे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है व किसी घटना के फल स्वरुप शांति व्यवस्था भी भंग हो सकती है ऐसे समस्त स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से यथासंभव बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाए व संबंधित विभागों को तत्काल सूचना देकर उनकी मरम्मत कराई जाए उक्त सड़क या पुलिया की कार्यदायी संस्थाओं को किसी दुर्घटना के घटित होने की संभावना के दृष्टिगत संबंधित विभागों को पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्राचार किया जा रहा है ऐसे सभी स्थानों का विवरण संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा व इसके उपरांत भी यदि उपरोक्त स्थान पर कोई बड़ी दुर्घटना होती है जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी