डीएम अंशुल सिंह के आदेशों का असर दिखा

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा बीते दिनों लक्ष्मेश्वर वार्ड में आईएसबीटी के निकट निर्माणाधीन नाले के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिए गए निर्देशों का सकारात्मक असर दिखाई दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत के चलते जिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाले के ऊपर ही नियमानुसार भूमि का उपयोग करते हुए रास्ता बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। उनके निर्देशों के क्रम में नाले पर बनने वाले रास्ते का कार्य जोरों से प्रगति पर है। अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत ने बताया कि जो जो निर्देश जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिए गए थे, उन निर्देशों के क्रम में नाले पर रास्ता बनाने के लिए गुणवत्ता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। नाले पर बनने वाले रास्ते के निर्माण कार्यों के संबंध में उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए थे कि समय समय पर कार्यों का निरीक्षण भी किया जाए।