शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करा रही दून पुलिस।

ख़बर शेयर करें
घण्टाघर पर देर रात मौजूद एसपी सिटी सरिता डोबाल

देहरादून कोविड के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में दून पुलिस सख्ती के साथ जुट गई है।राजधानी की एसपी सिटी जहां गोपनीय तरीके से बिना वर्दी के हालात जानने घर से निकल रही है।वही हिमांचल उतर प्रदेश के राजधानी से सटे बॉर्डर पर एसपी देहात डटे हुए है।

कुल्हाल बॉर्डर पर मौजूद एसपी देहात स्वतंत्रत कुमार सिंह


राजधानी में पुलिस के सामने इस समय दोहरी समस्या है। संक्रमण के केस के लिहाज में जहां देहरादून पहले स्थान पर है।वही वीवीआईपी होने के साथ ही राजधानी होने के चलते दूसरे प्रदेशो के बॉर्डर से लेकर थाना इलाके में दुरुस्त व्यवस्था भी बनानी है। राजधानी में एसपी सिटी सरिता डोबाल के मुताबिक संक्रमण कम से कम फैले लोग सुरक्षित रहे ये प्राथमिकता है।एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह कहते है कि ड्यूटी में कोई लापरवाही न होने पाए साथ ही फोर्स के जवानों को भी सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। आपको बताते चले कि सर्वाधिक केस दून में होने के कारण यहां शनिवार का सिटी इलाके से अलग से फूल दे कर्फ्यू है।