: महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के प्रति दून पुलिस ने फिर दिखाई अपनी प्रतिबद्धता
बुजुर्ग महिला से ठगी कर आभूषण ले जाने की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा।
घटना को अजांम देने वाले 04 अभियुक्तों को गाजियाबाद तथा दिल्ली से किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों द्वारा महिला से ठगे गये आभूषणों पर लिया था गोल्ड लोन, अभियुक्तों के कब्जे से गोल्ड लोन की धनराशि को किया बरामद ।
बुजुर्ग महिलाओं/सीनियर सिटीजन और बच्चों की सुरक्षा हमारी दून पुलिस की प्राथमिकता में है: एसएसपी देहरादून
दिनाँक: 07-10-23 को वादी नवीन सिंह गुसांई पुत्र श्रीमती सरोजनी देवी निवासी: शान्तिविहार फेज 3 अजबपुरकला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी कि, उनकी माता दिनांक: 07-10-23 को मोथोरावाला चौक पर देहरादून से चम्बा जाने के लिये बस का इन्तेजार कर रही थीं तभी वहां एक कार सवार व्यक्ति आकर रूका जिसने उनसे ऋषिकेश जाने के लिये पूछा, जिस पर मेरी माताजी व दो अन्य सवारियां (एक महिला व एक पुरूष) कार में बैठ गये रिस्पना पुल पहुंचने पर कार चालक द्वारा आगे चैकिंग की बात कहते हुए पीछे बैठी सवारियो से अपने समस्त आभूषण एक लिफाफे में रखने को कहा, जिस पर मेरी माताजी व उनके साथ बैठी एक महिला ने अपने आभूषण उतारकर उस लिफाफे में रख दिये। बाद में मेरी माताजी को कोई अन्य लिफाफा पकडाकर मोहकमपुर के पास उतार दिया। जब मेरी माताजी द्वारा उक्त लिफाफे को खोला गया तो उसमें अखबार के टुकडे भरे थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 401/23 धारा: 420, 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में पीडित महिला से जानकारी करने पर उक्त घटना में 04 व्यक्तियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो उक्त घटना में एक दिल्ली नम्बर की कार का प्रयुक्त होना प्रकाश में आया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: डीएल-04-सीएएफ-6256 के साथ गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों अमन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, कमल पुत्र रामकिशन तथा तमन्ना पत्नी मौ0 जावेद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना मंे संलिप्त अन्य तीनों अभियुक्तों को दिल्ली में अलग-अलग स्थानांे से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में ठगी गयी ज्वैलरी को बैंक में गिरवी रखकर प्राप्त की गयी नगदी बरामद की गई।
पूछताछ का विवरण:
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनंाक: 07-10-23 को देहरादून में एक महिला से धोखाधडी कर उससे एक मंगलसूत्र, 02 कान की एयर रिंग तथा 01 अंगूठी ठग ली थी। प्रात गहनों को अभियुक्ता तमन्ना द्वारा आईआईएफएल फाइनेंस कम्पनी मयूर विहार फेज 1 नई दिल्ली मंे गिरवी रखकर 67000 रू0 का लोन प्राप्त किया था। प्राप्त रकम में से हम सभी के हिस्से में 15-15 हजार रू0 आये। बाकी के पैसे हमारे आने-जाने में खर्च हो गये थे। पूछताछ में अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह का वर्ष 2017 में ठगी के मामले में थाना मसूरी जिला गाजियाबाद से तथा अभियुक्त कमल का थाना मधु विहार दिल्ली से हत्या के प्रयास में जेल जाना ज्ञात हुआ है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01: इन्द्रजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी: 19/269 त्रिलोकपुरी दिल्ली 35 वर्ष
02: कमल पुत्र राम किशन निवासी: 33/210 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेेज 1 दिल्ली 35 वर्ष
03: अमन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी: 29/285 त्रिलोकपुरी दिल्ली 26 वर्ष
04: तमन्ना पत्नी मौ0 जावेद निवासी: ई-36 बी/136 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी, चिल्ला सरोदा खादर, पूर्वी दिल्ली उम्र 20 वर्ष
विवरण बरामदगी:
01: बरामदगी: 40,000 रू0 नगद (ठगी गयी ज्वैलरी को गिरवी रखकर प्राप्त धनराशि में से)
02: घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: डीएल-04-सीएएफ-6256
03: मोबाइल फोन: 04
स्ट्रीट काईम की एक और घटना का 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा
विकासनगर क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में एक अभियुक्त को लूटे गये मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार
स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए तत्काल स्पेशल टीम लगाई गई और स्नैचर को लूट की वारदात में गिरफ्तार कर लिया गया है: एसएसपी देहरादून
कोतवाली विकासनगर
दिनांक 08.10.2023 को श्रीमती यशोदा पत्नी श्री संजय खत्री निवासी बड़कोट थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर थाना विकास नगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 08.10.2023 को समय करीब 07.00 बजे सांय मेरा पुत्र अंश उम्र 15 वर्ष सहारनपुर रोड निकट एसबीआई बैंक के पास पैदल जा रहा था , तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा पीछे से आकर उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 392 भा०द०वि० मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० पंकज कुमार चोकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी ।
लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक निर्देश देते हुये पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन वं मुखबीरों को सक्रिय कर दिनांक 09.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त लकी पुत्र संजय कुमार निवासी आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को लूटे गये एंड्राइड मोबाइल फोन poco कंपनी तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845 के साथ ग्राम ढालीपुर हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1- लकी पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
बरामद माल ;-
1- एक POCO कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन
2- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845