बिछड़ों को मिलाने में फिर एहम भूमिका निभाती दून पुलिस
*निजी ब्वॉयज हॉस्टल से लापता हुए छात्र को प्रेमनगर पुलिस ने जनपद मथुरा उत्तरप्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया*
लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का किया गया विश्लेषण
परिवार ने किया देहरादून पुलिस का धन्यवाद
अध्यात्म से लगाव होने के कारण धार्मिक स्थानों पर भ्रमण कर रहा था लापता छात्र
दिनांक 23-10-2023 को एक व्यक्ति निवासी त्यूणी जिला देहरादून ने थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि उनका बेटा जो कम्प्यूटर सांईस में बी0टेक का छात्र है तथा बिधौली में एक निजी ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है दिनांक 22-10-2023 को समय करीब 17.30 बजे बिना बताये कहीं चला गया है । जिसकी कोई जानकारी नही मिल रही है । शिकायतकर्ता की तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज की गयी तथा उक्त घटनाक्रम से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुये तत्काल टीमें गठित कर बालक को तलाश करने के निर्देश दिये गये । गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए गुमशुदा बालक के बैंक ट्रांजैक्शन, मोबाइल सर्विलांस तथा मैनुअल पुलिसिंग की सहायता से एस्कॉन टैम्पल वृद्धावन मन्दिर मथुरा से सकुशल बरामद कर गुमशुदा बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की बालक के परिजनों द्वारा सराहना करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया।