
राजकीय जिला पुस्तकालय के विस्तार हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
आज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर इसके प्रस्तावित विस्तार कार्यों के संबंध में जायजा लिया । पुस्तकालय में बढ़ती पाठक संख्या, पुस्तकों की विविधता तथा आधुनिक सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुस्तकालय के लिए अलग से भवन विकसित किया जाएगा, जिससे पाठकों को अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और अध्ययन-उन्मुख वातावरण मिल सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान भवन की स्थिति, उपलब्ध संसाधनों, बैठने की व्यवस्था, पुस्तकों के रख-रखाव तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय ज्ञान एवं अध्ययन का महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए इसका विस्तार समय की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्तावित नए भवन के लिए उपयुक्त स्थल चयन, आवश्यक प्रावधान तथा डिज़ाइन प्रस्ताव शीघ्र तैयार किए जाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नए पुस्तकालय भवन में बच्चों के लिए विशेष सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-रीडिंग जोन की सुगम्यता सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पुस्तकालय के वर्तमान संचालन की भी समीक्षा की तथा पाठकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर पुस्तकालय परिसर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाठकों के लिए हीटर, आरओ, टॉयलेट की नियमित साफ सफाई आदि की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए। जिलाधिकारी ने पाठकों की मांग पर पुस्तकालय को प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे तक संचालन करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
उन्होंने पुस्तकालय परिसर में रखी पुरानी अलमारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए तथा कहा कि जल्द ही इनका ऑक्शन किया जाए। उन्होंने पुस्तकालय परिसर में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुए जंगली घास एवं झाड़ियों को प्राथमिकता के साथ हटाने के कड़े निर्देश दिए।
यहां अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आर चंद्रा समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

