
देहरादून में मौसम अलर्ट के चलते 11 अगस्त को सभी स्कूल बंद
देहरादून, 11 अगस्त 2025 —
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमपी से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में 11 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं तेज गर्जन का भी अनुमान है, जिसके चलते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
भारी वर्षा की संभावना और संभावित भूस्खलन/चट्टान गिरने जैसी घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सोमवार, 11 अगस्त 2025 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और संभावित खतरे को देखते हुए लिया गया है। आदेश का पालन सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं संबंधित स्टाफ द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
मौसम विभाग की चेतावनी
भारी से अत्यंत भारी वर्षा
कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा की संभावना
आकाशीय बिजली एवं तेज गर्जन की आशंका
भूस्खलन और सड़क अवरोध की संभावना
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।