वन व जन के मध्य खत्म हो दूरी-सीएम तीरथ सिंह रावत

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड मे जंगलों में लगने वाली आग एक बड़ा मुदा है।आग से वन को नुकसान व जंगली जीवो को खतरा होता है।अब सरकार ने  हर वर्ष वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने उद्देश्य से 10000 वन प्रहरीओं को तत्काल प्रभाव से तैनात किया जा रहा है । इन वन प्रहरियों में से 5000 महिला वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का फ़ैसला लिया गया है ।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए है कि फील्ड लेवल तक पर्याप्त बजट और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

फायरलाईन की माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन सर्वे किया जाए।स्थानीय लोगों के हक हकूक का समय से वितरण किया जाए।

वन और जन की दूरी कम करने के लिए तथा वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने उद्देश्य से 10000 वन प्रहरीओं को तत्काल प्रभाव से तैनात किया जा रहा है ।उत्तराखंड में महिलाओं काआर्थिक सुदृढ़ीकरण करने तथा वनाग्नि प्रबन्धन में महिलाओं का अभूतपूर्व योगदान को दृष्टिगत रखते हुए इन 10000 वन प्रहरियों में से 5000 महिला वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का फ़ैसला लिया गया है ।