देहरादून हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।भगवानपुर पुलिस ने अंतर्राष्टीय सांसी गिरोह के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है।वही चोरी की एक बड़ी वरदातक खुलासा करते हुए आरोप में 05 अभियुक्त गिरफ्तार 4,53000/- रूपये का माल भी बरामद किया है।
दिनांक 27.02.2021 को वादी कुलदीप वर्मा उपप्रबन्धक प्रीतम इन्टप्राजेज 138 रायपुर ने तहरीर दी कि मेरे फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी जो सविंदा वेस पर काम करते है लगभग 129 पैकेट कास्टमेटिक सामान लोरियल कम्पनी के जिसमें से एक पैकेट की कीमत 3600/- रूपये है कुल लगभग 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) की चोरी हो गयी ।
टीमें गठित कर तत्काल अनवारण के निर्देश दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अलग अलग टीमो गठित की से सीसीटीवी फुटेज संकिलत किये गये आने जाने वाले मार्गो पर तथा हाईवे पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेजो का विशलेषण किये गया क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तथा मैनवल पुलिसिंग के आधार पर चोरी करने वाले पुराने चोरो के बारे में जानकारी ली गयी फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.02.2021 को उपरोक्त घटना में अभियुक्त नीशू कुमार पुत्र नरेश चंद को पुलिस ने रायपुर की निकट से पकड़ा गया अभि0 नीशू कुमार के बताये अनुसार इसके निशादेही पर नीशू कुमार से रायपुर स्थित कराये के मकान से मुकदमा उपरोक्त का चोरी किया गया 129 पैकेट में से 126 पैकेट कोस्मेटिक के सामान अभि0गण नीशू कुमार, सन्दीप कुमार, रजत कुमार, अनुज कुमार व सिकन्दर कुमार के कब्जे से बरामद किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 4,50,000/- है
पूछताछ का विवरणः- अभि0गणो द्वारा पूछताछ करने पर सामुहिक रूप से बताया कि हम पहले इस फैक्ट्री में ठेकेदार के जरिये मजदूरी पर काम करते थे। कल दिनांक 24/25-02-2021 की रात्रि में हम लालत में आने की बजह से हम लोगो ने मिलकर योजनाबध्द तरीके से यह चोरी की थी। आज हम लोग यह माल सहारनपुर बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने हमे माल सहित पकड़ लिया हमारे द्वारा चुराया गया सारा माल 129 नग मे से 03 नग हमारे साथी दिनेश पुत्र महेन्द्र निवासी टिकरोल थाना ननौता जिला सहारनपुर उ0प्र0 के पास है। उसने सेंपल के लिए अपने पास रखा है उसने सारा माल सहारनपुर बेचने की बात कही थी।
गिरफ्तार शुदा अभि0गण -1- नीशू कुमार पुत्र नरेश चन्द्र नि0 नन्दी फरोजपुर कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र02- सन्दीप कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 लण्डोरा टिकोला थाना ननौता जिला सहारनपुर उ0प्र03- रजत पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 तैयबपुर बड़ा जटौल थाना देवबन्द जिलासहारनपुर उ0प्र04- अनुज कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 बलियाखेड़ी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुरउ0प्र05- सिकन्दर पुत्र राजेश कुमार नि0 नन्दी फरोजपुर कोतवाली देहात सहारनपुरबरामदगी का विवरणः-1- 126 पैकेट कास्टमेटिक (लोरियल कम्पनी) प्रत्येक नग की कीमत 3600/- रूपये2- कुल बरामदगी 4,50,000/- रूपये (चार लाख पचास हजार रूपये)
पुलिस टीम-1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर2- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर3- उ0नि0 सतीश शाह 4- का0 800 गीतम 5- का0 364 ललित यादव6- का0 552 जुगल भट्ट7- का0 985 देवेन्द्र सिंहश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500/= नगद पैसे देने की घोषणा की गई है।
ए0टी0एम0 बदलकर साइबर/धोखाधडी अपराध घटित करने वाले अन्तराष्ट्रीय शाशी गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार90,000/- रूपये नगदी 6 ए0टी0एम0 व सियाज लगजरी कार सं0 UK07BF 4255 भी बरामद हुई है।वादी विजय कुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 14.02.2021 को थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 163/2021 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें वादी ने दर्ज कराया कि वादी की पुत्री पी0एन0बी0 ए0टी0एम0 भगवानपुर में कैश निकालने गयी थी कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी की पुत्री को झांसा देकर ए0टी0एम बदल लिया तथा जगह-जगह से 1,00,000/- (एक लाख रूपये) निकाल दिये ए0टी0एम0 की फटेज संकलित की गयी तथा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली शोसल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। फलस्वरूप आज दिनांक- 28.02.2021 को अभि0गण अनुज पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार, 2- अंकित पुत्र चन्द्र भान निवासी मरतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो के कब्जे से 06 ए0टी0एम0, 90,000/- रूपये नगदी तथा एक सियाज कार बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभि0 अनुज ने बताया कि मैं 2020 में इसी अपराध में थाना सिविल लाईन मज्जफऱ नगर से जेल गया था दो महिने पहले ही छुट कर आया हूँ । मेरे द्वारा थाना भगवानपुर की घटना के अलावा हरिद्वार में कही और जगह भी घटनाऐं की गयी है और मैं जोधपुर राजस्थान, जयपुर एवं अन्य जगह पर भी घटनाऐं की उसके बाद मैं पुनः मंगलौर हरिद्वार आ गया मेरा साथी अंकित ए0टी0एम0 के बाहर रेकी करता है और पुलिस के आने की सूचना मुझे बताता है जिससे हम पुलिस की पकड से बच जातेहै और मौका देखकर घटना करते है । हमारा एक साथ नीटू जो चरथावल मुज्जफर नगर का है जो मुज्जफर नगर जेल में बन्द है। और प्रवेज जो बहादराबाद का रहने वाला है जो रोशनाबाद, हरिद्वार जेल में बन्द है। इस सम्बन्ध में राजस्थान पुलिस को सूचना जरिये उचित माध्यम सूचना प्रेषित की जा चुकी है। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर एवं राजस्थान में निम्न अभियोग पंजीकृत है । अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभि0गण-1- अनुज कुमार पुत्र सुखपाल निवासी लहबोली कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार2- अंकित पुत्र चन्द्र भान निवासी मरतौली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0वर्तमान में पंजीकृत अभियोग- 1- मु0अ0सं0 163/2021 धारा 420/414/411 भादवि थाना भगवानपुर (अनावरण) 2- मु0अ0सं0- 95/21 धारा 379/420 भादवि चालानी थाना कुडी भगतासनी जोधपुर, राजस्थान 2- मु0अ0सं0- 121/2021 धारा 420 भादवि चालानी थाना कुडी भगतासनी जोधपुर, राजस्थान अभि0गणों का पूर्व आपराधिक इतिहास¬-1- मु0अ0सं0- 228/2020 धारा 414/411 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमार2- मु0अ0सं0- 229/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमार 3- मु0अ0सं0- 227/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सिविल लाईन मुजफ्फर नगर बनाम अनुज कुमारबरामदगी का विवरणः-1- 90,000/- रूपये नगदी2- 6 ए0टी0एम0 3- सियाज लगजरी कार सं0 UK07BF 4255 बरामदअभि0गणों की आपराधिक इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभि0गणों के विरूध्द तत्काल गैगेंस्टर में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये गये।
अधि0/कर्म0गण का विवरणः-1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर2- उ0नि0 ब्रजपाल सिंह थाना भगवानपुर3- उ0नि0 प्रकाश राणा4- का0 487 सचिन कुमार5- का0 955 सुधीर कुमार6- का0 चालक लाल सिंह नोट- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500/- रूपये नगत पारितोषिक देने की घोषना की गयी।