48 घंटे में 5 लाख की चोरी का खुलासा

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश पुलिस की सटीक रणनीति से शत प्रतिशत बरामदगी

देहरादून

 देहरादून ऋषिकेश पुलिस ने पांच लाख की चोरी का खुलासा करते हुये आरोपियों को 48 धंटे के भीतर दबोच लिया। सबसे अहम बात ये है कि पीडित व्यापारी ने जो मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने बरामदगी उससे अधिक कर ली। इसके पीछे वजह ये भी रही कि दुकानदार जल्दबाजी में चोरी किये गये कुल सामान की जानकारी नही जुटा सके थे।

राकेश कुमार बथरा ऋषि लोक कॉलोनी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये कहा। इंडिया विजन नामक गोदाम से जो कि लाजपत राय रोड पर स्थित है। वहाँ स्थित गोदाम पर गए तो गोदाम का शटर खुला हुआ था। सामान चेक किया तो हमारे गोदाम से 07 एलसीडी टीवी, एक फ्रिज ,एक डी फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन, एक कूलर, व एक टेबल फैन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।लॉक डाउन के बीच इस बडी घटना को गंभीरता से लेते हुये डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने जल्द खुलासे व शतप्रतिशत बरामदगी के आदेश दिये।एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व व कोतवाल रितेश शाह की अध्यक्षता में बनी टीम ने *घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले रास्तों लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।वर्दी व सादा वस्त्रों में पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास व संदिग्धों से पूछताछ की गई।इस प्रकार की चोरी में संलिप्त वह जेल में गए पुराने चोरों को थाने लाकर पूछताछ कर सत्यापन किया गया। *सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदिग्धों की फोटो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।आज सूचना पर नीले रंग के छोटा हाथी नंबर UK08-CA-8116 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गये और सारा सच सामने आ गया। को बस अड्डे के पास से एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें से रखा सामान हमारे द्वारा ही चोरी किया गया, व इस छोटे हाथी में लादकर आईडी पर के खंडहर में छुपा कर रख दिया था। जिसको आज हम लोग लेने जा रहे थे। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर आईडीपीएल के खंडहर से चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी मोहम्मद अनस,मोहम्म्द लुकमान निवासी मुज्जफरनगर को अरेस्ट किया।07 एलसीडी टीवी,एक फ्रिज,एक डी फ्रिज,एक वॉशिंग मशीन, एक कूलर,एक टेबल फैन,छोटा हाथी नंबर UK08-CA-8116 बरामद किया गया है।

—————————————-