देहरादून जनता से अभद्रता की शिकायतों व सोशल मीडिया पर जारी हो रहे वीडियो के मामलों पर डीआईजी ने देर रात बैठक करते हुए नाराजगी जाहिर की है।डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा है कि ऐसी हरकतों पर सीधे अब थानां प्रभारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में एसपी सिटी समेत राजपत्रित अधिकारी व कोतवाल थानां प्रभारी मौजूद थे।
नेहरू कॉलोनी,ऋषिकेष से सामने आए दो वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मियों को डीआईजी पहले ही निलंबित कर चुके है। डीआईजी ने ये भी कहा है कि यदि कही पब्लिक से कोई अभद्रता की शिकायत है तो पुलिसकर्मी को भी वीडियो बनाना चाहिए। ऐसी घटनाओं पर थानां प्रभारियो को भी एक्शन मोड़ में रहना चाहिए।