डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने देर रात हरिद्वार में बैठक कर दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें
हरिद्वार में बैठक करते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून हरिद्वार में हुई नाबालिग से रेप ब हत्या की झकझोर देने वाली घटना पर हरिद्वार में देर रात हुई डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की बैठक कई मायनों मे अहम रही है।डीआईजी के तेवर देख पहले से ही घबराहट का आलम जिला पुलिस में था।

नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग


जानकारी के मुताबिक डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने रात 2 बजे से शुरू हुई बैठक में सबसे पहले फरार चल रहे आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की।डीआईजी गढ़वाल ने कानून व्यवस्था बिगड़ने के मसले पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्ययाय से नाराजगी जाहिर की है। वही जिले के इंटेलिजेंस सिस्टम भी गम्भीर सवाल खड़े हुए है।डीआईजी गढ़वाल ने घटना के बाद हुए प्रदर्शन व अन्य मामलों को लेकर liu की सक्रियता पर भी प्रश्न खड़े किए है।डीआईजी नीरू गर्ग ने जिले में एसओजी की वर्किंग को भी नाकाफी माना है।डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि ये बैठक पुलिस की अंदरूनी रणनीति का हिस्सा है सभी लोग फरार आरोपी की तलाश में जुटे है।मेरा पूरा फोकस कानून व्यवस्था व आरोपियों को सख्त सजा दिलाने पर है।