डीजीपी ने दिए कोविड कर्फ़्यू के बाबत दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य में जारी कोविड कर्फ़्यू की समीक्षा करते हुए जिलों व मातहतों को निर्देश दिए है। अब सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में और अधिक भारी जुर्माने का चालान कटेगा।

1- समस्त जनपद प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जबसे मास्क ना पहनने पर चालान की धनराशि रू0 500.00 हुई है तबसे अधिकतर व्यक्तियों द्वारा मास्क पहना जा रहा है, परन्तु सोशल डिस्टेन्सिगं पर होने वाले चालान की धनराशि मात्र रू0 100.00 होने के कारण अधिकतर व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन नहीं किया जा रहा है। अतः सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन अधिक कडाई से कराए जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न करने पर जुर्माना राशि बढाने का सुझाव दिया गया।
2- जनपदों में कोविड से संक्रमित हुए पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार वालों की स्थिति एवं वेलफेयर के सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों से अपडेट लिए गए तथा उनका विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
3- प्रदेश में जिन स्थानों की सुरक्षा हेतु पी0ए0सी0 की स्थाई ड्यूटियां नियत हैं वहां पर पी0ए0सी0 के जवानों हेतु स्थाई बैड लगाने एवं ऐसे स्थानो पर जहाँ पर पी0ए0सी0 की अस्थाई ड्यूटियां रहती है, वहां पर सम्बन्धित जनपद प्रभारी को पी0ए0सी0 के जवानों हेतु फोल्डिंग चारपाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पी0ए0सी0 के जवानो को मूवमेंट में चारपाई ना ले जानी पडे।
4- जनपद से प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मिशन हौंसला में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड दिया जाय, बहुत अच्छा कार्य करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाय जिसे मुख्यालय स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा एवं अति उत्तम कार्य करने वाले कर्मी को पुलिस मुख्यालय द्वारा मेडल भी दिया जाएगा।