देहरादून स्मार्ट सिटी की सिटी लेवल एडवाजरी फोरम की बैठक
स्मार्ट सिटी के
अन्तर्गत कराए जा रहे समस्त कार्यों स्थिति के बारे में अवगत कराया गया इसके उपरांत विशेष रुप से पलटन बाजार में नए छज्जों के निर्माण से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें उनकी विशेषताओं रंग एवं आकार के संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया माननीय सदस्यों के द्वारा हिंदी में सभी दुकानों के नाम लिखने हेतु प्रस्ताव दिया जिसका सभी उपस्थित व्यापारी जनों ने स्वागत किया है। साथ ही छज्जों के कार्य प्रगति करने हेतु व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम से समय समय पर मार्गदर्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया, इनसे निरीक्षण के उपरांत त्रीव गति से छज्जौ का निर्माण प्रारंभ कर पूर्ण किया जाएगा।
देहरादून को चाइल्ड फ्रेंडली सिटी के रूप में विकसित करने हेतु फ्रेंच बैंक से स्वीकृत परियोजना सिटीज में अन्य स्कूलों के आस पास चाइल्ड फैरेंडी बनने हेतु फुटपाथ एवम अन्य कार्य हेतु स्कूलों को शामिल करने एवं अधिकतम बच्चों को लाभान्वित करने की भावना से 30 से अधिक अन्य नए स्कूल शामिल किए जाने हेतु प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
पीआईयू पीडब्ल्यूडी द्वारा यूपीसीएल से अनुरोध किया गया की स्मार्ट रोड पर विद्युत पोल खड़े हैं उन्हें शीघ्र शिफ्ट करने की योजना बनाई जाए ताकि निर्माण कार्य में तेजी आए तथा नगर निगम से अनुरोध किया गया की स्मार्ट रोड पर खड़े होल्डिंग आदि को यथा स्थान शिफ्ट किया जाए जिससे स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य में व्यवधान न हो