देहरादून।
जनपद देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच आखिरकार जिला प्रशासन द्वारा जनता को सौगात दी गई है कल बच्चों के स्कूल में अवकाश रहेगा ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि यह फैसला देर रात लिया गया, लेकिन इससे पहले दिन भर खराब मौसम के बावजूद बच्चों को स्कूल भेजा जाना अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बना रहा। जबकि शुक्रवार को जब पूरे विश्व को भारी बारिश बर्फबारी का पता था इसके बावजूद अवकाश नहीं घोषित किया गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून, एनडीएमए के सचेत पोर्टल और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा 23 जनवरी को ही 24 जनवरी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया गया था। इसमें भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और मध्यम बर्फबारी की चेतावनी स्पष्ट रूप से दी गई थी। इसके बावजूद समय रहते स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया, जिससे अभिभावकों में नाराजगी देखने को मिली।
मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल द्वारा देर रात आदेश जारी कर सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए। आदेश में स्पष्ट किया गया कि खराब मौसम के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका बढ़ गई है, इसलिए आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि अभिभावकों का कहना है कि यदि यह फैसला पहले ले लिया जाता तो बच्चों को बारिश और ठंड में स्कूल भेजने की मजबूरी नहीं होती। ऐसे में जनता यह उम्मीद कर रही है कि जिला प्रशासन भविष्य में मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए समय रहते निर्णय ले, और इस बार संयम और समझदारी दिखाने वाली जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद भी करे।

