आपदा में राहत बनकर पहुँची निगम टीम, मलवा हटाकर दिलाई राहत

ख़बर शेयर करें

आपदा में राहत बनकर पहुँची निगम टीम, मलवा हटाकर दिलाई राहत

नगर निगम देहरादून की तत्परता: आपदा में राहत बनकर पहुँची निगम टीम, मलवा हटाकर दिलाई राहत

देहरादून, 6 अगस्त 2025
लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण राजधानी के वार्ड 66 रायपुर क्षेत्र में मंगलवार (5 अगस्त) को भारी मात्रा में मलवा जमा हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम देहरादून ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्वयं क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तत्काल मौके पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को मलवा हटाने के निर्देश दिए। कार्य को तीव्र गति देने के लिए निगम ने मौके पर दो जेसीबी मशीनें और एक जटायु मशीन के साथ अतिरिक्त मानव संसाधन तैनात किया।

निगम की इस त्वरित कार्यवाही से कुछ ही घंटों में मलवा साफ कर दिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिली और आवाजाही बहाल हो सकी।

नगर आयुक्त ने इसके साथ-साथ वार्ड में अन्य जल भराव संभावित स्थानों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

नगर निगम देहरादून की इस मुस्तैदी और सजगता ने एक बार फिर साबित किया कि आपदा के समय नगर निगम एक सच्चा संकट मित्र बनकर सामने आता है।


📌 जनता से अपील:
नगर निगम ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि भारी वर्षा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत निगम कंट्रोल रूम में दे