पौड़ी जिले के कोटद्वार में कल देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिस के कारण नदी नाले उफान में आ गए है। इस दौरान पनियाली गदेरे ने भी भारी तांडव मचाया लोगो के घरों के अंदर तक कई फीट पंहुच गया। वहीं देर रात भी पनियाली गदेरे ने रौद्र रूप अपनाते हुए सड़क को भी नदी में तब्दील कर दिया और देवीरोड के पुल को भी नुकसान पंहुचने का अंदेशा लगाया जा रहा है। देर रात होने के कारण और गदेरे के रौद्र रूप को देखते हुए भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने गदेरे से लगे हुए लोगो को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पंहुचा दिया है। कोटद्वार के अधिकांश क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।