देहरादून राजधानी में खड़ी कारो टायर चोर गिरोह का एक सदस्य 8 टायरो स्विफ्ट कार समेत दिल्ली से अरेस्ट हुआ है।एसपी सिटी सरिता डोबाल केनेतृत्व में घटना के बाद से ही चोरों की तलाश में पुलिस दिन रात एक कर रही थी।
दिनांक 2.2.2021 की रात्रि को थाना डालनवाला क्षेत्र व थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रअंतर्गत दो कारों के 8 टायर किसी अज्ञात कार सवार द्वारा चोरी कर ले गए थे, जिस के संबंध में थाना डालनवाला में व थाना नेहरू कॉलोनी में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डालनवाला /नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला /नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना डालनवाला तथा नेहरुकोलोनी पर 02 अलग- अलग टीमों का गठन किया गया तथा गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर अभियुक्तों की तलाश हेतु गैर राज्य दिल्ली, हरियाणा रवाना किया गया। टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए प्रभावी सुरागरसी पतारसी की गई, पुलिस द्वारा किये गए अथक प्रयासों से टीम को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के घटना के बाद दिल्ली की तरफ जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर माल मुल्जिमान की तलाश की गई तथा इसी क्रम में दिनांक 8.2.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक अभियुक्त कृष्णा यादव को चोरी किए 8 टायरों व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ रामा रोड मोती नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया,
अभियुक्त कृष्णा यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 1.2.2021 को मैं तथा मेरा दोस्त वंश नीलकंठ मंदिर घूमने आए थे तथा वापसी में हम दोनों ने रात्रि में देहरादून के दो अलग-अलग जगह से दो कार KIA व i20 के कुल 8 टायर चोरी कर लिए, जिन्हें हम अपनी स्विफ्ट कार से रोहिणी दिल्ली ले आये थे, जिन्हें बेचकर हम पैसे कमाना चाहते थे। हमने पहले भी दिल्ली में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था किंतु हम कभी पकड़े नहीं गए। हम लोग चोरी के टायरों को राह चलते कार चालकों को आधे दामों पर बेच देते थे।
*नाम पता अभियुक्त*
कृष्णा यादव पुत्र सतीश यादव निवासी मकान नंबर 251 फर्स्ट फ्लोर, विहार सेक्टर 24 थाना बेगमपुर, रोहिणी, दिल्ली उम्र 22 वर्ष।
*पता वांछित अभियुक्त*
वंश पुत्र स्व0 अनिल निवासी pocket-2 सेक्टर 24 थाना बेगमपुर, रोहिणी दिल्ली।
*माल बरामदगी* 1. KIA व i20 कार के 8 टायर2. घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार
*पुलिस टीम* 1.श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून2. श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला देहरादून 3.सुश्री पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला देहरादून 4.श्री मणि भूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना डालनवाला 5.श्री राकेश गुसाईं प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी 6.वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक धारीवाल थाना डालनवाला 7. उ0नि0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी 8. उ0नि0 विवेक भंडारी चौकीप्रभारी आराघर9.का.84 सौरभ वालिया थाना डालनवाला 10.का.1622 मुकेश कंडारी थाना डालनवाला 11.का.653 प्रकाश थाना नेहरू कॉलोनी