देहरादून फोर व्हीलर वालों को दून से आना जाना डोईवाला के रास्ते आज से महंगा पड़ेगा. डोईवाला के पास बने टोल प्लाजा के सभी बैरियर सुबह ठीक 11 बजे गिर जाएंगे और टोल टैक्स देने के बाद ही खुलेंगे. दून से बाहर जाना भी अब फ्री नहीं होगा. इसके लिए भी येल टैक्स चुकाना पड़ेगा. हालांकि, 20 किमी रेडियस वालों को मंथली पास की फैसिलिटी दी जाएगी, इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी.
अधूरी तैयारियों के बीच वसूली
अब तक लेन काउंटर्स पर प्रॉपर तरीके से लाइट नहीं लग पाई हैं और न ही रेट लिस्ट कंट्रोल रूम भी अस्त-व्यस्त नजर आया. बताया गया कि टोल वसूलने वाली कंपनी के लोग वेडनसडे को ही यहां पहुंचे हैं और फिलहाल बैंक संबंधी काम निपटाने गये हुए हैं. सड़क पर अब तक मार्किंग का काम भी पूरा नहीं हो पाया था. हालांकि टोल प्लाजा बनाने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने दावा किया कि रात तक सारे काम निपटा दिए जाएंगे.
रिद्वार-ऋषिकेश जाना महंगा
टैक्स वसूली के लिए टोल प्लाजा तैयार.
इन वाहनों के लिए ये टैक्स फिक्स
व्हीकल
कार, जीप वैन
हल्के कॉमर्शियल
बस-ट्रक
3 एक्सेस व्हीकल
हैवी मशीन
7 एक्सेस
एक तरफ
85
135
280
305
440
535
दोनों तरफ मंथली पास
125
200
420
460
660
805
रेट रुपये में (दून में लोकल परमिट वाले को 50 परसेट टोल टैक्स छूट मिलेगी.)
सरकारी व
प्राइवेट बस सभी रोडवेज और प्राइवेट बसेज को भी एक तरफ के 280 रुपये टैक्स देना होगा. 24 घंटे के भीतर वापसी पर
षिकेश और हरिद्वार से दून के बीच कर काफी महंगा होने जा रहा है. टोल यर पर केवल 20 किमी के दायरे हने वालों को ही टैक्स से कुछ मिल पाएगी, वह भी तब जबकि यली पास बनवाएंगे, देहरादून से 200 रुपये और से ज्यादा हिस्से में रहने वालों के मंथली पास के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार वालों बसेज को 4466 जूर का लाभ नहीं मिल पाएगा. रुपये देने होंगे.
कॉमर्शियल व्हीकल्स
टोल बैरियर पर सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वाहनों से यह टैक्स 35.650 किमी उस हिस्से के इस्तेमाल के लिए लिया जा रहा है, जिसे हाल के समय में फोर लेन बनाया
गया है.
पंकज मौर्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अर्थोरिटी ऑफ इंडिया
लच्छीवाला टोल प्ला सुबह 11 बजे से शुरू
किसको कितना महंगा पड़े
20 किमी रेडियस से बाहर
देहरा
यदि आप अपनी कार से दून आ रहे हैं या बाहर जा रहे है और आपका परमानेंट एड्रेस टोल प्लाजा से 20 किमी से ज्यादा दूर है तो एक तरफ के 85 रुपये देने होंगे. रजिर
यदि 24 घंटे के भीतर व्हीकल रिटर्न होता है तो दोनों साइड का 125 रुपये में काम हो जाएगा. यदि 24 घंटे से ज्यादा समय वापसी में लगता है तो कुल 170 रुपये देने होंगे.
20 किमी से ज्यादा दूरी वालों के लिए मंथली पास की व्यवस्था है, इसके लिए 2765 रुपये देने होंगे.
20 किमी रेडियस के लिए पास
यदि आपका परमानेट एड्रेस टोल प्लाजा से 20 किमी के दायरे में है और नियमित रूप से इस टोल से आते-जाते हैं तो 275 रुपये में मंथली पास बन जाएगा.
यह एक महीने तक वैलिड होगा, लेकिन 50 बार ही टोल प्लाजा पार किया जा सकता है, इसके बाद पास रिन्यू करना