सीएम धामी की मुहिम।पर मुहर कानून बना दंगाईयों की खेर नही

ख़बर शेयर करें

देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी की मुहिम पर राजभवन ने अपनी मुहर लगा दी है। उत्तराखंड में  लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है।  उत्तर प्रदेश में लागू कानून से उत्तराखंड में लागू होने वाला कानून और अधिक कठोर होगा। इसके लिए गृह विभाग  ने कई अहम प्रावधान किये है।इस कानून के प्रदेश में लागू होने के बाद प्रदर्शन, दंगा आदि गतिविधियों के वक्त संपत्तियों को होने वाले नुकसान की भरपाई आसान हो जाएगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे प्रदेशों में इस तरह के कानून पहले से लागू हैं। जबकि, उत्तराखंड में सरकारी संपत्तियों को नुकसान होने पर लोक संपत्ति विरुपण कानून ही अस्तित्व में है। लेकिन, इससे दंगाइयों और तोड़फोड़ करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। ऐसे में पिछले दिनों बनभूलपुरा में हुई घटना के बाद सरकार ने प्रदेश में भी एक सशक्त कानून को लागू करने की योजना बनाई थी। इसके लिए जिम्मेदार विभागों ने उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में लागू कानूनों का अध्ययन किया है। इस कानून में कुछ नियम कायदे उत्तर प्रदेश में लागू कानून से भी कठोर होंगे।

Cm