कल दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पलटन बाजार के व्यापारी मेयर महोदय से मिले और बाजारों में बसवार के लगाए जाने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई जिस पर माननीय मेहर महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन किया और उन्हें कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकर पहले इस पर चर्चा की जाए उसके बाद इन्हें लगाया जाए तब तक काम को रोक दिया जाए ।
आज सुबह जब व्यापारी बाजार में आए और उन्होंने दुकानें खुली तो देखा उनकी दुकानों के सामने के 6 फीट ऊंचे और लगभग 4 फीट चौड़े लगभग 20 बस बार रखे हुए हैं जिस पर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे और व्यापारियों ने आक्रोश में आकर सुबह बस बार उठाकर सड़क के बीचो बीच रखी है व्यापारियों में जबरदस्त आरोप आक्रोश व्याप्त है ।
उक्त में श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी, श्री सुनील मेसोंन जी, श्री संतोख नागपाल जी (पूर्व पार्षद ), श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री विजय कोहली जी, श्री मनीष बंसल जी, श्री कमलेश अग्रवाल जी, श्री प्रतीक मैनी जी, श्री डीसी गर्ग जी, श्री रमन सूद जी, श्री गुरविंदर सिंह जी, श्री हरविंदर सिंह चड्डा जी, श्री सुनील मित्तल जी, श्री सुमित अरोड़ा जी, श्री अनुज अरोड़ा जी, श्री मदन डोरा जी, श्री मुकेश गुप्ता जी, श्री रवि मल्होत्रा जी, श्री शेख इकबाल जी, श्री महेश डोरा जी, श्री कुलभूषण वाधवा जी, श्री अनुराग कपूर जी, श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री अनुज चौरसिया जी, श्री सुरेश गुप्ता जी सहित पलटन बाजार के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।