प्राधिकरण बोर्ड की १०४ वी बैठक आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम प्राधिकरण की १०३ वी बैठक की अनुपालन आख्या का अनुमोदन किया गया.
बैठक में स्वीकृति हेतु कुल ७५ प्रकरण रखे गए थे जिसमे से अधिकतर प्रकरण मानचित्र स्वीकृति हेतु रखे गए थे जो की प्राधिकरण बोर्ड से हे अनुमन्य थे. कुछ प्रकरणों में मानकों में शिथिलता हेतु प्रताव प्रस्तुत किये गए थे परन्तु बोर्ड द्वारा विना किसी ठोस औचित्य के प्रकरणों पर विचार नहीं किया एवं सभी प्रकरण निरस्त कर दिए गए.
भू उपयोग परिवर्तन से सम्बंधित समस्त प्रकरणों को आगामी बोर्ड में रखे जाने के निर्देश दिए गए.
कुछ प्रकरण One Time Settlement योजना से सम्बंधित मानचित्रों के थे , जिन पर बोर्ड द्वारा स्कीम से सम्बंधित किसी भी प्रकरण को बोर्ड में ना रखे जाने हेतु निर्देश दिए गए।
गढ़ी केंट में सामुदायिक भवन के निर्माण को प्राधिकरण द्वारा के स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसके अनुमानित लागत 12.75 करोड़ मात्र है.