भगवानपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर एटीएम ठग,बीएसफ जवान के खाते से उड़ाए थे पैसे।

ख़बर शेयर करें
प्रेस वार्ता करते हुए एसपी देहात,थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट

 हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर झासा देकर अपराध करने वाले गिरोह का मास्टर माईन्ड को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से अलग अलग बैक धारको के 17 ATM कार्ड व 63500 रुपयो नगदी बरामद हुई BSF जवान के सैलरी खाते से उडाये थे 1 लाख 60 हजार


थाना भगवानपुर पर दिनांक 21.03.2021 को वादी मौ0 शाहनवाज S/O निसार अहमद ग्राम- सिरचन्दी प्रार्थी ग्राम सिरचन्दी तहसील भगवानपुर का स्थाई निवासी हूँ प्रार्थी का भारतीय स्टेट बैंक भगवानपुर में सेविन्ग (PMSP) खाता संख्या 32242305012 खुला हुआ है प्रार्थी अपने ATM से लेनदेन करता आ रहा है प्रार्थी ने अपने ATM से दिनांक 29/12/2020 को 12.55 पर (दोपहर) को भगवानपुर से जो गागलहेड़ी रोड पर लगा है उससे मात्र 15000/- पन्द्रह हजार रू निकाले। उसके बाद प्रार्थी का ATM कही गुम हो गया तथा उसके साथ कुछ कागजात भी थे। प्रार्थी के पास दिनांक 31/12/2020 को प्रार्थी के मोबाईल न0 6005177376 पर MSG आये जो प्रार्थी नही देख पाया तथा प्राथी के इसी मोबाईल संख्या पर सुबह 7 बजे दिनांक 1/01/21 को भी msg आये प्रार्थी ने लगभग 01 बजे अपने मोबाईल पर MSG देखे देखने से प्रार्थी को पता चला कि प्रार्थी के खाते से किसी ने रूपये निकाल लिये उसके बाद प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि प्रार्थी के पास ATM नही था कही गुम हो गया  जो किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया जिसने मेरे खाते से लगभग 160000/- एक लाख साठ हजार रू निकाल लिये। प्रार्थी BSF मे आरक्षी के पद पर नियुक्त है और प्रार्थी का सैलरी अकाउन्ट का पैसा निकला है।। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 40/2021 धारा 420 भादवि  पंजीकृत किया गया। 
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही   घटनास्थल से जाने वाले सभी मुख्य मार्ग एवं सम्भावित सभी आने जाने वाले रास्तो से सीसीटीवी फुटैज संकलित की गयी तथा उनका विशलेषण किया गया थाना भगवानपुर क्षेत्र मे लगे हुए सभी बैक ATM के फुटैज ली गयी तथा फुटैज मे आये हुए सभी सदिग्धो को चिन्हित किया गया2- ATM मे आने जाने वाले सभी सदिग्ध वाहनो का डाटा सकंलित कर वाहनो का डाटा विश्लोषण किया गया।3-विगत माह पकडे गये ATM फ्राड मे  प्रकाश मे आये अभियुक्त परवेश के सम्बन्ध में मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से सुरागरसी पतारसी करते हुए सूचनाए संकलित की गयी उपरोक्त सभी कार्यवाही में पुलिस टीमो को अहम सुराग प्राप्त  हुए फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर गागलहेडी तिराहे से सफेद रंग की प्लेसर गाडी न0 UK17D-8306 ATM के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम परवेश पुत्र जगर सिंह निवासी मौहल्ला बदरीशपुरम कालोनी बहादराबाद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष मूल निवास ग्राम बडौली थाना कंकरखेडा मेरठ उ0प्र0 को 17 ATM व 63500 रुपयो के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के द्वारा अन्य घटनाओ को भी अंजाम दिया जिनका भी आज अनावरण किया गया। 
 **1-मु0अ0सं0 40/2021 धारा 420 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार* 2- *मु0अ0सं0 237/20 धारा 420 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार* 3- *मु0अ0स0 416/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना बहादराबाद** गिरफ्तार अभि01- परवेश पुत्र जगर सिंह निवासी मौहल्ला बदरीशपुरम कालोनी बहादराबाद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष मूल निवास ग्राम बडौली थाना कंकरखेडा मेरठ उ0प्र0बरामद माल 1-63500 रुपये नगदी2- घटना में प्रयुक्त वाहन- सफेद रंग की प्लेसर गाडी न0 UK17D-83063-ATM CARDS1- 6074310115057748 (SBI ATM mohammad musawwar RuPaY ) 2- 6075320909082868(SBI ATM shokeen RuPaY ) 3-4592000059321089 (S BI ATM mohd shanwaz VISA) 4- 5126522022081831(PNB ATM shusheel) 5- 6070936080554287 (PNB ATM RuPaY)6-5575542010544984(PNB ATM vinay kumar masrercard )7-6070936169898399(PNB ATM RuPaY) 8- 6070936144028740 (PNB ATM RuPaY)9-6080270108018192 (HDFC ATM bijender pal RuPaY) 10- 4160211504588154 (HDFC ATM VISA)11-6521660110235478(HDFC ATM gaurav RuPaY) 12- 5419190510130498 (HDFC ATM MASTERCARD) लिखा है। 13-6522465015602791(ORIENTAL BANK OF COMMERCE  ATM RUPAY) 14-4357085014446167(ORIENTAL BANK OF COMMERCE  karthik ATM RUPAY) 15-5049440030299466(CORPORATION BANK  ATM RUPAY) 16-4691980019328748(AXIS BANK ATM VISA) 17-6080021270513910 ( FINO PAYMENT BANK RUPAY)अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अपराध का तरीका
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया की मै मजदूर एव बुजुर्ग व्यक्तियो को टारगेट करता हूं मैं ग्राहक के पीछे खडा होकर सबसे पहले उसका कार्ड देखता हूं कि किस बैक का कार्ड है जब मै यह जानकारी प्राप्त कर लेता हूं कि पीडित के पास जिस बैक का कार्ड है उसी बैंक का कार्ड में हाथ मे लेकर पीडित की मदद करने की कोशिश करता हूं इसी झासे में मै ATM का पिन भी नोट कर लेता हूं। जैसे ही पीडित की नजर थोडी इधर उधर होती है मै तुरन्त कार्ड बदल देता हूं और पासवर्ड अपने दिमाग में फीड कर लेता हूं। मैं ATM बदलने के अपराध में पहले भी कई बार जेल जा चुका हूं व पूछने पर बताया कि मैने एक पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में खाता खुलवाया जिसका खाता संख्या 9570000100026411 है मैं इस खाते में ही पैसे जमा करता था,इस खाते में मेरे 83000/- रुपये है और ये पैसे भी मैं इसी खाते में जमा करने जा रहा था। 
पुलिस टीम 1-श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष भगवानपुर)          2- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह 3- उ0नि0 बृजपाल सिह4- का0 गीतम सिंह 5- का0 ललित 6- का0 144 बलविन्दर7- का0 892 मदन नोटः श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500/- रुपये नकद देने की घोषणा की गयी।