
देहरादून | आबकारी विभाग
नए साल पर सख्ती: उत्तराखंड में 208 वन-डे बार लाइसेंस जारी, आबकारी विभाग अलर्ट मोड में
नव वर्ष 2026 के अवसर पर होने वाले आयोजनों और पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उत्तराखंड आबकारी विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। आबकारी आयुक्त, अनुराधा पाल के अनुसार प्रदेश में 24 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक कुल 208 वन-डे (एक दिवसीय) बार लाइसेंस नियमानुसार जारी किए गए हैं।
जिलावार आंकड़ों के अनुसार
देहरादून में 61
हरिद्वार में 17
नैनीताल में 92
उधमसिंह नगर में 15
पौड़ी गढ़वाल में 11
चंपावत में 4
पिथौरागढ़ में 8
वन-डे बार लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एफएल-6, सीएल-7 व सीएल-7सी श्रेणी के बार अनुज्ञापनों का संचालन भी नियमानुसार किया जा रहा है।
कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता
आबकारी आयुक्त ने पर्यटकों की सुविधा, शांति व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।
बार संचालकों को “डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव” का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध ढंग से शराब परोसने या शांति व्यवस्था भंग करने पर आयोजकों व उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी आबकारी अनुज्ञापनों पर अग्नि सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी अनुज्ञापधारी की होगी।
मदिरा दुकानों व बारों में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य की गई है ताकि यातायात प्रभावित न हो।
देर रात तक संचालन की स्थिति में आबकारी स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
अवैध शराब पर विशेष अभियान
नव वर्ष के मद्देनजर देहरादून के मसूरी क्षेत्र, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर समेत सीमावर्ती जिलों में अवैध व नकली शराब की तस्करी, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय आबकारी चेक पोस्टों पर भी निरंतर जांच अभियान जारी है।
हरिद्वार में बॉटलिंग प्लांट की स्थापना
जनपद हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना पूर्ण हो चुकी है, जिसे मेसर्स राजस्थान लिकर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है और शीघ्र ही उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध व नकली शराब के खिलाफ विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राजस्व एवं जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी

