देहरादून हरिद्वार में नाबलिग से रेप व हत्या की घटना में वांटेड एक लाख रुपए के इनामी की गिरफ्तारी के बाद डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कोटद्वार डकैती को गम्भीरता से लिया है।अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज पौड़ी में बैठक में सीओ कोटद्वार को बैठक छोड़कर बदमाशो की तलाश में जुटी टीम को लीड करने के आदेश दिए है।एक दर्जन टीमो के अलावा रेंज आफिस के एक्सपर्ट दरोगा लगाये गए है। डीआईजी नीरु गर्ग द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी, पुलिस लाईन पौड़ी एवं पुलिस कार्यालय पौड़ी का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदया द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में गार्द की सलामी ली गयी, तत्पश्चात पुलिस लाईन पौड़ी एवं पुलिस कार्यालय पौड़ी का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया।
नीरू गर्ग ने अधिकारियों एवं अधीनस्थो का जनता से अच्छा व्यवहार, थानों पर आने वाले फरियादी की शिकायतों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण, पुलिस का अनुशासन उच्च कोटि का रहने के साथ-साथ अपराध नियत्रण पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने हेतु बताया गया।
उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों की विवेचनात्मक कार्यवाही कर तत्काल निस्तारण करने, *महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली घटनाओं* व बढ़ते *साइबर ठगी/अपराधों* पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली व वर्तमान में पुलिस निमार्ण कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।