एवं मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल मंडल डी के त्रिपाठी द्वारा ऋषिकेश में अवैध मदिरा की बिक्री विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया ! रायवाला स्थित द पाम रिजॉर्ट में सूचना के आधार पर गत रात दबिश दी गई……भारी मात्रा में अवैध शराब ( महंगी और ब्रांडेड शराब जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख ) बरामद की गई ! यहां पर अवैध बार की आड़ में मदिरा के अद्धहे एवम पौवो की भी बिक्री की जा रही थी । इस कारवाई के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।
आबकारी सचिव सचिन कुर्वे के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त जनपद परिवर्तन एवं सहायक आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल परिवर्तन के नेतृत्व में दिनांक 13 10 2020 को ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में दबिश दी गई दबिश के दौरान द पाम्स रिजॉर्ट रायवाला के मालिक को पकड़ कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई रिजॉर्ट में कार्रवाई की गई l प्रवर्तन गढ़वाल मंडल एवं जनपद परिवर्तन देहरादून सहायक आबकारी आयुक्त डीके त्रिपाठी सहायक आबकारी आयुक्त मनोज कुमार उपाध्याय उपकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश भट्ट उमराव सिंह राठौर पान सिंह राणा प्रताप सिंह कार्की आबकारी सिपाही शशिकांत गुसाईं दीपक दुबे नीलम बिष्ट वाहन चालक रामाशंकर उपस्थित रहे