
अल्मोड़ा
आंदोलनकारियों ने मांगें पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा का जताया आभार।
चौखुटिया क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी मांगें पूर्ण होने पर आंदोलनकारी भुवन कठायत एवं उनकी समस्त टीम द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तथा जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि चौखुटिया एवं आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना, उप जिला चिकित्सालय चौखुटिया हेतु शासनादेश एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तथा सहयोगी स्टाफ की तैनाती जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर “ऑपरेशन स्वास्थ्य” के नाम से लगभग 60 दिनों तक आंदोलन किया गया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में इन मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिए जाने के उपरांत आंदोलन को स्थगित किया गया था। वर्तमान में शासनादेश जारी होने, वित्तीय स्वीकृति मिलने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती एवं अन्य मांगों के पूर्ण होने पर आंदोलनकारियों में हर्ष का वातावरण है।
भुवन कठायत के नेतृत्व में समस्त आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच, संवेदनशील नेतृत्व एवं जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही चौखुटिया क्षेत्र को यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सौगात प्राप्त हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
साथ ही कहा कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह द्वारा इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निरंतर प्रयास , प्रभावी अनुश्रवण एवं तत्पर प्रयास किए गए, जिसकी बदौलत शासन स्तर पर निर्णय शीघ्रता से अमल में लाए जा सके। आंदोलनकारियों द्वारा जिलाधिकारी अंशुल सिंह के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना करते हुए उन्हें इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।
आंदोलनकारियों ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के इसी प्रकार के सकारात्मक सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

