पौड़ी पुलिस की कारवाई अपराधियो के खिलाफ गुंडा एक्ट में कारवाई

ख़बर शेयर करें

मादक पदार्थों की तस्करी व चोरी के कारोबार में लगातार संलिप्त रहने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की कार्यवाही।

लगातार अपराध कारित करते हुये समाज में भय व्याप्त करने वाले 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।

  *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

  जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त *1.विनोद थापा 2.शानुल व 3.जावेद* के द्वारा *समाज विरोधी क्रिया कलापों,* आर्थिक लाभ हेतु अपराधिक प्रवृतियों में लिप्त रहकर आमजनमानस में *भय व्याप्त* कर परिशान्ति भंग करने तथा अपराधों में लगातार *सक्रिय एवं संलिप्त रहने* पर अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में लगातार संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है।

अभियुक्त का नाम पताः-

  1. विनोद थापा पुत्र टीकाराम, निवासी-झूलाबस्ती लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार|
  2. शानुल पुत्र स्व0 लईक अहमद,निवासी वार्ड न0-05 लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार पौड़ी|
  3. जावेद पुत्र अनीश, निवासी-लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी।

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0- 89/2023, धारा- ¾ गुंडा अधिनियम
  2. मु0अ0सं0- 90/2023, धारा- ¾ गुंडा अधिनियम
  3. मु0अ0सं0- 91/2023, धारा- ¾ गुंडा अधिनियम