देहरादून राजधानी देहरादून में सिंचाई विभाग का काम इन दिनों एक प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण के लिए तेजी से चल रहा है हालात यह है कि पूरा शहर खुदा पड़ा है और जाम और भी अधिक भीषण रूप से लगने लगा है इन सबके बीच देर शाम रेस कोर्स इलाके में निर्माणाधीन नाला के चलते एक घर की दीवार गिर गई और एक मजदूर के इसकी चपेट में आने के चलते दोनों पैरों में फैक्चर हुआ है खास बात यह है कि रात में इस मामले में भाजपा के स्थानीय पार्षद ने जब अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत करना चाहा तो कोई भी अधिकारी इस विषय पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर मजदूर को बचाया गया भाजपा पार्षद रोहन चंदेल के मुताबिक काम की गुणवत्ता वर्क गति दोनों ही बेहद खराब है दुर्भाग्य यह है की कोई देखने सुनने वाला नहीं कल इस विषय में और गंभीरता से उच्च अधिकारियों से बात करेंगे हादसा बड़ा हो सकता था घर में रहने वाले इसकी चपेट में आ सकते थे