Sdrf कैफे में लीजिए काढ़े का आनंद।

ख़बर शेयर करें

देहरादून SDRF वाहिनी मुख्यालय में कैफे का भी जन सामान्य आनंद ले सकेगा। कोविड काल को देखते हुए नींबू पानी से लेकर काढ़े का विशेष प्रबंध किया गया है।बेहद कम कीमतों में ये लुत्फ आम जन को मिल सकेगा। sdrf जवानों के साथ ही जन सामान्य भी इस कैफे में आ सकेगा। जॉलीग्रांट में सेनानायक SDRF, श्रीमती तृप्ति भट्ट के कर कमलों द्वारा SDRF जवानों के हितार्थ जलपान गृह जोली कैफ़े का उद्घाटन किया गया।
जोली कैफे SDRF वाहिनी के नवनिर्मित भवन में एयरपोर्ट तिराहे से 100 मीटर की दूरी पर जलपान गृह स्थित है। जलपान गृह को न्यूनतम दरों में सामान्य जनसमुदाय हेतु भी खोला गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उद्घाटन समारोह को सीमित करते हुए sdrf परिवार के ही सदस्य इस दौरान सम्मलित रहे, समारोह के दौरान समस्त कर्मचारियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी थी। जहां कोविड -19 के चलते इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए कैफ़े के मेन्यू में नीबू पानी व काढ़ा भी रखा गया है। साथ ही सेनेटाइजजेशन एवमं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है
उद्घाटन समारोह में सेनानायक महोदय के अतिरिक्त सहायक सेनानायक श्री अनिल शर्मा, श्री कमल सिंह पंवार, निरीक्षक श्री जगदीश पंत, श्री वेदप्रकाश भट्ट, उप निरीक्षक श्री भूपेंद्र गुसाई, श्री प्रमोद रावत, श्री नीरज शर्मा एवं SDRF के जवान आदि उपस्थित रहे।