गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

गढ़वाल कमिश्नर का औचक निरीक्षण: पौड़ी स्वास्थ्य निदेशालय में बड़ी लापरवाही उजागर, कई अधिकारी महीनों से गैरहाजिर

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को पौड़ी स्थित निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर कड़ा सवाल खड़ा कर दिया। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने अचानक यह निरीक्षण किया, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जब हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो पाया गया कि कई अधिकारी और कर्मचारी पिछले एक महीने से अधिक समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इतना ही नहीं, पूछताछ में सामने आया कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिना अधिकृत अनुमति के देहरादून में कैंप कार्यालय स्थापित कर लिया है और वहीं से कार्य संचालित कर रहे हैं।

इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे कार्यालयीन अनुशासन और जिम्मेदारी से खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाए।

कमिश्नर का सख्त संदेश:
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि “सरकारी कार्यालयों में लापरवाही और गैर-जवाबदेही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सेवा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, और दोषियों को हर हाल में जवाब देना होगा।”

इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य कार्यालयों के अधिकारियों को भी स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही अब भारी पड़ेगी।