नशा माफियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
स्कूटी से नशे की खेप ले जा रहे 03 तस्करों को दबोचा
कब्जे से 3600 नशीले इंजेक्शन (ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड) बरामद
नसों में घुल रहे नशे पर लगाम लगाना है मकसद
नशा कई घरों को बर्बाद कर चुका है, जनता जितनी जल्दी जागेगी उतना ही समाज के लिए फायदेमंद,तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी है – एसएसपी हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के आह्वान पर एड़ी चोटी का जोर लगा रही हरिद्वार पुलिस ने दिनाक 09-09-23 की रात्रि को कलियर क्षेत्र में अस्पताल के पास इमली रोड कलियर पर चेकिंग के दौरान इमली रोड की तरफ से आ रही एक स्कूटी रंग सफेद एक्टिवा को रोकने का प्रयास किया।
चैकिंग होती देख भागने का प्रयास कर रहे तीनों स्कूटी सवार युवकों को घेर-घोट कर पकड़ लिया। स्कूटी चालक के पैरों के बीच रखी पेटी को चेक करने पर 36 पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 100 एमजी 2ml के 100 इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद कुल 3600 इंजेक्शन पर TRAMADOL HYDROCHLORIDE INJECTION IP TRAMAKIN 100MG/2ML अंकित है जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।
नियमानुसार तीनों अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त उक्त इंजेक्शन की पेटी को कलियर निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाए हैं। अभियुक्त उक्त इंजेक्शन मंगलोर, रुड़की व सहारनपुर आदि क्षेत्र में नशा करने वाले लड़कों को बेचते थे। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl
नाम पता अभियुक्त–
- अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2-फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर
3-नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर
बरामदगी
1- गत्ते की पेटी में 3600 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीले इंजेक्शन
2- एक सफेद रंग की स्कूटी बिना नंबर
पुलिस टीम
1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी
3-हेड कांस्टेबल अलियास अली
4- हेड कांस्टेबल जमशेद अली
5- हेड कांस्टेबल भीमदत्त शर्मा
6-हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
7-हेड कांस्टेबल जयप्रकाश