सर्जन विपुल कंडवाल बने मेडिकल उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के सदस्य

ख़बर शेयर करें

डॉ. विपुल कंडवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मेडिकल काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में श्रेणी-1 सदस्य नियुक्त

देहरादून — देहरादून की चिकित्सा जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के प्रतिष्ठित सर्जन और गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. विपुल कंडवाल को उत्तराखंड सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में श्रेणी-1 सदस्य के रूप में नामित किया है। उनके इस नियुक्ति को चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

मेडिकल काउंसिल के सदस्य के रूप में डॉ. कंडवाल का मुख्य दायित्व प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा अभ्यास के उच्च मानकों को बनाए रखना होगा। उनकी भूमिका में मेडिकल कॉलेजों की मान्यता देना, स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा के मानकों को निर्धारित करना, चिकित्सा योग्यताओं की मान्यता करना और डॉक्टरों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करना शामिल रहेगा। इसके साथ ही वे चिकित्सा पेशे में नैतिकता और पेशेवर आचरण से जुड़े मामलों में भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

डॉ. कंडवाल की नियुक्ति से चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है। चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने भी उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाइयाँ दी हैं और उनके अनुभव से प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र को लाभ होने की उम्मीद जताई है।