राज्य में लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुये यातायात विभाग ने चार जिलो में ट्रैफिक ऑफिस खोलने की योजना तैयार की है। जिसमे ऋषिकेश तपोवन, उत्तरकाशी, कोटद्वार के साथ हल्द्वानी के काठगोदाम शामिल है।अभी तक इन इलाकों में अस्थायी ऑफिसों से काम चल रहा है।अभही तक देहरादून, हरिद्वार, और उधमसिंह नगर में ही ट्रैफिक ऑफिस है। साथ ही जल्द ही 312 पदों पर यातायात निदेशालय भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है जिसमे 98 पद सब इंस्पेक्टर के साथ 206 पद कांस्टेबल के साथ 8 टेक्नीशियन शामिल रहेंगे।इस भर्ती के बाद ट्रैफिक पुलिस की अलग से विंग तैयार होगी अभी तक रेगुलर पुलिस से ट्रैफिक का काम लिया जाता है।