40 साल की सेवा का ऐसा सम्मान जिसने दिल जीत लिया

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार पुलिस में चालक की विदाई बनी मिसाल
हरिद्वार।
उत्तराखंड पुलिस महकमे में आमतौर पर अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की चर्चा होती है, लेकिन हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। पुलिस विभाग में 40 वर्षों तक निष्ठा और ईमानदारी से सेवा देने वाले चालक दलवीर सिंह भंडारी की विदाई जिस गरिमापूर्ण तरीके से की गई, उसने सभी का दिल जीत लिया।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह में न कोई औपचारिकता की कमी रही और न ही सम्मान में कोई कसर छोड़ी गई। चालक दलवीर सिंह भंडारी के लंबे सेवाकाल को याद करते हुए सहकर्मियों और अधिकारियों ने उनके योगदान की खुले दिल से सराहना की।


इस सराहनीय पहल के पीछे कोतवाल ज्वालापुर कुंदन राणा की भूमिका को भी लोग खूब सराह रहे हैं। आम तौर पर पुलिस विभाग में ऐसे कर्मचारी पर्दे के पीछे रह जाते हैं, लेकिन एक चालक को अधिकारी जैसी गरिमा के साथ विदाई देना पूरे महकमे के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
विदाई समारोह के दौरान भावुक माहौल देखने को मिला। दलवीर सिंह भंडारी की आंखों में जहां संतोष और गर्व झलक रहा था, वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे “परिवार जैसी विदाई” बताया।
स्थानीय लोगों और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों का कहना है कि यह आयोजन न सिर्फ दलवीर सिंह भंडारी के लिए सम्मान है, बल्कि उन हजारों कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा है जो वर्षों तक चुपचाप अपनी ड्यूटी निभाते हैं।
ज्वालापुर कोतवाली की यह पहल यह साबित करती है कि सम्मान पद से नहीं, सेवा और समर्पण से मिलता है।