देहरादून हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।260.27 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ नशा तस्कर अरेस्ट किया है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर मुकर्रम पुत्र अय्युब निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चैकिंग के दौरान पूछताछ की गयी जिसके द्वारा अपने कब्जे में अवैध स्मैक का रखा जाना स्वीकार किया गया। NDPS ACT के प्रावधानो के अन्तर्गत उक्त व्यक्ति की तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष ली गयी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 260.27 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने थाना टीम को बधाई देते हुए मामले का अनावरण किया है।
आरोपी1- मुकर्रम पुत्र अय्युब नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष बरामद माल का विवरणः 1- 260.27 ग्राम अवैध स्मैक ( जिसकी किमत अन्तराजीय मार्केट में लगभग 12 लाख)2-एक इलैक्ट्रानिक तराजू आपराधिक इतिहास-1-317/2020 धारा 8/21 NDPS ACT2-359/2021 धारा 8/21/27ए/29 NDPS ACT अपराधी पूर्व में भी थाना भगवानपुर से स्मैक के केस में कई बार जेल चूका है।
पुलिस टीम का विवरणः1- श्री पंकज गैरोला (क्षेत्राधिकारी मंगलौर ) 2-श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर 3- उ0नि0 भजराम चौहान थाना भगवानपुर 4- का0 800 गीतम 5- का0 955 सुधीर6- का0 605 संजय पुरी7-का0 278 भूपेन्द्र 8-का0 1291 संजय