सफलता-किसान आंदोलन शांतिपूर्ण सम्पन्न।

ख़बर शेयर करें

देहरादून दून,हरिद्वार पुलिस की साझा रणनीति के तहत आज होने वाले बड़े किसान प्रदर्शन को पुलिस ने समय से सम्भाल लिया।बाई पास पर अस्थायी जेल बनाने की भी तैयारी की थी लिहाज़ा समझा जाना चाहिए कि कितना सवेंदनशील मामला था। एसपी सिटी एडीएम ने सुबह 10 बजे से ही डेरा जमाया हुआ था।

मौके पर मौजूद,एसपी सिटी श्वेता चौबे।


एसपी सिटी श्वेता चौबे,एडीएम प्रशासन अरविंद पाण्डे फोर्स समेत सुबह से आईएसबीटी पर मौजूद थे।पल पल की स्थिति पर नजर रखने के साथ ही हरिद्वार पुलिस के अफसर व दून में खुफिया महकमा भी खासा अलर्ट था। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दून से pac के अलावा 2 सीओ भी भेजे गए थे।तीन स्थानों पर फोर्स अलर्ट था। मण्डावर,अमन्तगढ़ व आईएसबीटी पर फोर्स अलर्ट था।किसानों की 16 सम्बन्धी मांगो का ज्ञापन था। ज्ञापन देने के बाद किसान वापस लौट गए।