युद्ध गति पर रेस्क्यू अभियान में झोंकी गई ताकत 8 हेली लगाए गए काम पर

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी की सक्रियता और केंद्र के सहयोग से युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी, हेलीकॉप्टरों से हो रहा बचाव कार्य

उत्तरकाशी में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से राहत एवं बचाव कार्य अब युद्ध गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लगातार निगरानी और निर्देशों के चलते पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के कुल 08 हेलीकॉप्टर इस रेस्क्यू अभियान में लगातार उड़ान भर रहे हैं। इन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से अब तक 9 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू किए गए सभी लोग तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं, जो आपदा के समय विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे।

सीएम धामी स्वयं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और मौके पर तैनात अधिकारियों से सीधे संवाद कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा भी इस अभियान में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, संचार और बिजली बहाली के प्रयास भी तेज़ी से किए जा रहे हैं, साथ ही पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

उत्तरकाशी की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में सरकार की तत्परता और व्यवस्थाओं की तेजी से जनमानस में राहत की भावना देखी जा रही है।