राजेश्वर नगर में ट्राले की टक्कर से स्ट्रीट लाइट पोल गिरा, CCTV वीडियो आया सामने

ख़बर शेयर करें

राजेश्वर नगर में ट्राले की टक्कर से स्ट्रीट लाइट पोल गिरा, CCTV वीडियो आया सामने

देहरादून के राजेश्वर नगर इलाके में एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक भारी मालवाहक ट्राले की टक्कर से नगर निगम द्वारा लगाया गया स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ट्राला बैक करते समय लापरवाही से पोल से टकरा गया, जिससे वह धराशायी हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पोल कई महीने पहले लगाए गए थे, लेकिन अभी तक उन पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। इससे इलाके में अंधेरा बना रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा मंडराता है

सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ट्राले के मालिक व चालक की पहचान की जा रही है।