नगर आयुक्त नमामी बंसल की रेड फेल पाई गई स्ट्रीट लाइट फर्म

ख़बर शेयर करें

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा आज पथ प्रकाश अनुभाग की समीक्षा बैठक तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न तथ्य संज्ञान में आए तथा नगर आयुक्त द्वारा विभिन्न निर्देश दिए गए
1 फर्म द्वारा लगाया गया GPS खराब पाया गया , जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए महोदया द्वारा सिस्टम को तत्काल ठीक करते हुए 26.04.2025 को इसकी एक कार्यशाला निगम में आयोजित करने के आदेश दिए गए।


2 स्थलीय निरीक्षण में कुछ टीम अपने रोस्टर में उल्लेखित वार्ड में काम करती नहीं पाई गई तथा टीमों द्वारा अपने वार्ड का औचक निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है । एक हेतु समस्त टीम को रात्रि 6 बजे से अपने वार्ड का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए ।
3 सभी टीमें अपने वार्ड का वृहद निरीक्षण कर खराब पड़ी लाइट्स की सूचना देंगी तथा उन्हें ससमय ठीक करेंगी ।


4 सभी टीमें रजिस्टर में उनके द्वारा किए गए कार्य नोट करेंगी ।
5 प्रत्येक टीम में 2 व्यक्ति कार्यरत पाए गए , जिनके वेरिफिकेशन हेतु उप नगर आयुक्त ( विद्युत) को आदेशित किया गया ।
अंत में पथ प्रकाश का कार्य कर रही संस्था को अपने कार्यप्रणाली में सुधार करने की कठोर चेतावनी दी गई तथा मॉनसून अवधि में उच्चतम पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए ।