Stf की टीम ने रेड करते हुए देहरादून के थाना कलेमनटालन क्षेत्रान्तगत 03 अभियुक्तों ) मारीत तमाग पुत्र विपिन ग्यालयो समाग उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लपसे थाना मिलानसी तहसील थोतरा जिला सिपूपाल नेपाल हाल निवासी 95 नई बस्ती क्लेमनटाउन देहरादून के पास से 3 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम 2) महेश कुला मल्ल पुत्र वीर बहादुर मल्ल, उस 46 वर्ष निवासी ग्राम घेतमा धाना व जिला रूकम, आंयल रापती नेपाल के पास से 2 किलो 15 ग्राम अवैध अफीम 3) नरेन्द्र जंगमल पुत्र कुबेर जंगमल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम घेतमा, थाना व जिला रूकम, आचल रापती नेपाल के पास से 1 किली 790 ग्राम अवैध अफीम कल 6 किलो 835 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना क्लेमनटाउन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त मारीच तमाग की संदिगा गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से राज्य स्तरीय एडीटीएफ द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी एडीटीएफ/ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मारीच तमांग अफीम की बड़ी खेप देहरादून लाने वाला है जिस पर एडीटीएफ/ एसटीएफ द्वारा अपने मुखविर तन्त्र को सकिय किया और दिनांक 9-11-20 को मारीच तमाग व उसके अन्य 02 साथियों को इतनी बड़ी मात्रा में अवैध अफीम के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि, उक्त अफीम के नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए देहरादून में ऊँचे दामों पर बैचने के लिए ला रहे थे बरामदा माल की बाजारी कीमत लगभग पैतीस लाख रूपये ऑकी गई है अभियुक्त गणों के पूर्व आपराधिक इतिहास एवं इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु एडीटीएफ-एसटीएफ टीम के उत्साह वर्धन हेतु रू0 5,000/- का नकद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत पाँच वर्षों में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एक साथ पकड़ी गई अफीम की यह सबसे बड़ी बरामदगी है ।