देहरादून राजधानी में एसटीएफ के नए एसएसपी अजय सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों पर नशे के विरुद्ध जारी कारवाई में ये बड़ी सफलता मिली है।
एस0टी0एफ0 द्वारा 20 लाख रुपए की 39 किलोग्राम अवैध गांजे की बरामदगी
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कारवाही के तहत दिनांक 12.12.2020 को आज प्रातः दो अभियुक्तगणों को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत बस से 39 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए रिस्पना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपए के करीब है।
बिंदाल मलिन बस्ती क्षेत्र में गांजा छोटी छोटी पुड़िया में बिकने की शिकायत मिलने पर प्रभारी Anti Drugs Task Force द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत एवं कांस्टेबल प्रदीप जुयाल को इस तस्करी के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें शिवचंद्र साहनी के बारे में गोपनीय सूचना मिली कि वह बिंदाल मलिन बस्ती क्षेत्र में गांजे का मुख्य तस्कर है और गांजे की तस्करी कर बिंदाल क्षेत्र में बिकवा रहा है। संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम( स्पेशल टास्क फोर्स व एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स) द्वारा नशा तस्करो का बिहार नेपाल बॉर्डर से नशे की अवैध डिलीवरी लाने की निगरानी की जा रही थी। आज प्रातः शिवचंद्र साहनी एवं कपल देव को 39 किलो गांजे की तस्करी बिहार से उत्तराखंड लाते वक्त रिस्पना पुल के पास गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तगणों का विवरण।
1) शिव चन्दर साहनी पुत्र नंदन साहनी निवासी ग्राम विशनपुर थाना विशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता मलिन बस्ती चुख्खुवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष
कुल बरामदगी 29 किलोग्राम गांजा
2) कपल देव पुत्र दुखी साहनी निवासी ग्राम अरई थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल पता मलिन बस्ती चुखूवाला उम्र 60 वर्ष बरामदगी कुल 10 किलोग्राम गांजा ।
पूछताछ –
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है और देहरादून में मलिन बस्ती में रहकर बिंदाल बस्ती में गांजे की पुड़िया बनाकर बेचते थे । अभियुक्त गण बिहार- नेपाल बॉर्डर से कम कीमतों पर गांजा खरीद कर देहरादून के बिंदाल मलिन बस्ती क्षेत्र में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बनाकर महिलाओं व बच्चों के माध्यम से 50 से ₹60 हजार प्रति किलो के हिसाब से बिकवाते थे।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में उपरोक्त टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम
1) उप निरीक्षक विकास रावत
2) उप निरीक्षक अनिल चौहान
3) कॉन्स्टेबल प्रदीप जुयाल
4)कांस्टेबल मोहन असवाल
5)कांस्टेबल दीपक चंदोला