देहरादून उत्तराखंड पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स की टीमो ने 15 दिन देश के छह अलग लग राज्यो में दिनरात एक करते हुए 5 हजार किमी का सफर तय करते हुए साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़े एक्शन को अंजाम दिया है। विपरीत परस्थितियों व अलग अलग बोली भाषा वाले राज्यो में ये कारवाई आसान नही थी। की संयुक्त टीमों द्वारा साइबर अपराधों में संलिप्त 14 साइबर अपराधियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। इसमें 15 जून को डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले शातिर साइबर ठग की भी अरेस्टिंग हुई है।
एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने पलवल व नूह हरियाणा, भरतपुर व अलवर राजस्थान और जामतारा झारखंड क्षेत्र से 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का फेक कारोबार मुख्य रूप में भारत के झारखंड, राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के कुछ जगहों पर बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसको देखते हुए इन जगहों के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीमें रवाना की गई थीं।