देहरादून स्पेशल टास्क फोर्स का कालाबाजारी पर शिंकजे के साथ ही मानवीय रुप भी सामने आया है।
कोरोना काल में जीवन रक्षक औषधी एवं वस्तुओं की जीवन बचाने हेतु आवश्कता है, ऑक्सीजन सिलेण्डर ऑक्सीमीटर कोरोना किट आदि प्रयोग होने वाले उपकरणों को मानवता के दृष्टिगत सक्षम न्यायालयों से रिलीज करवाकर मुख्य चिकित्साधिकारी/सक्षम प्रसाशनिक अधिकारी को उपलब्ध कराया जाये। जिससे उक्त सम्बन्धित उपकरण संक्रमितों के काम आ सके।
इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा जब्त किये गये अवैध 33 ऑक्सीजन सिलेण्डर भऱे तथा 15 खाली सिलेण्डर कोह आज दिनाँक 05.05.21 को न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर के आदेश के अनुपालन में सम्बन्धित विभाग जिला आपदा प्रबन्धन नोडल अधिकारी ऊधमसिंह नगर के पक्ष में अवमुक्त किया गया है
प्रायः देखा जा रहा है कि लोग ऑक्सीजन सिलेण्डर घर पर इस्तेमाल करने के बाद सम्बन्धित एजेंसी को वापस नहीं कर रहे हैं और घर में एकत्रित करके रख रहें हैं जिससे कि अन्य जरुरतमंदो को उपरोक्त उपलब्ध नही हो पा रहा है।क्योकि काफी दिन तक लोग ऑक्सीजन cylender न तो रिफिल करा रहे न अपना सिक्योरिटी एमाउन्ट भी वापस ले रहे हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि अपनी आवश्यकताओं के पूरा होने पर दूसरे की मदद के लिए समय से cylender आदि वापस कर मानवता का परिचय दे,किसी कि जान उसके समय से प्रयोग होने से बच सकती है