बागेश्वर। पुलिस अभिरक्षा से चरस तस्कर के भागने के मामले में एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। सीओ अजय लाल साह को मामले की विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है। भागे हुए तस्कर का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।
विगत 17 सितंबर को कपकोट पुलिस चरस के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को न्यायालय में पेशी के लिए ला रही थी। झटक्वाली के पास एक रपटे पर वाहन की रफ्तार धीमी हुई तो दोनों कूद कर भाग गए। एक आरोपी साहिल को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी रोहित कुमार पुलिस के हाथ नहीं लगा।
इस मामले में अब एसपी घोडके ने जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ आरक्षी दलजीत सिंह, आरक्षी महेश डंगवाल, राधेश्याम लोहनी, महेश डंगवाल, अशोक कुमार और नवीन सिंह को निलंबित कर दिया है।
एसपी घोडके ने बताया कि भागे गए कैदी के खिलाफ अलग से भी केस दर्ज किया गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।