त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट ने किया किनारा

ख़बर शेयर करें

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर गरमाई सियासत, प्रदेश अध्यक्ष ने किया किनारा

देहरादून: दिल्ली लोकसभा में बोलते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के पांच जिलों में अवैध खनन का दावा किया, जिसे खनन निदेशक एवं सचिव बृजेश कुमार संत ने खारिज कर दिया। इस बयान के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं शेर हूं, कुत्तों का शिकार नहीं करता।”

उनके इस बयान पर राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म हो गई। अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इससे किनारा कर लिया है। मीडिया से बातचीत में भट्ट ने कहा कि खनन से होने वाली राजस्व वृद्धि के आंकड़े और सॉफ्टवेयर दर्शाते हैं कि प्रदेश में सबकुछ सही दिशा में चल रहा है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से भाजपा में मतभेद साफ नजर आ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।