देहरादून राज्य सरकार मैकेंजी ग्लोबल कंपनी की सलाह पर उत्तराखंड में अवस्थापना बोर्ड तैयार करने जा रही है। इस अवस्थापना बोर्ड से निवेशकों को उत्तराखंड में औघोगिक विकास के लिये निवेश करना बेहद आसान होने जा रहा है। आपको बताते चलें कि राज्य में जीडीपी दो गुनी करने की मंशा से राज्य सरकार ने मैकेंजी ग्लोबल जैसी विश्व स्तरीय संस्था से अनुबंध करते हुये राज्य के कामकाज के माहौल को और बेहतर व सुविधाजनक होने के साथ साथ विश्व स्तरीय स्तर का बनाने का फैसला लिया है। यह बोर्ड सीधे निवेशकों उधमि्यों को ये बता सकेगा कि जमीन से लेकर उघोग स्थापित करने के लिये सभी जरूरी जानकारी देने के साथ साथ फाइल तैयार करने से लेकर उसे प्रोसेस कराने में मदद करेगा। कैबिनेट से इसे मंजूर कराकर विधानसभा में कानून बनाने की तैयारी है। खास बात ये है कि राज्य में कोई पहला कानून ऐसा बनेगा जिसे किसी निजी फर्म की सलाह पर बनाये जाने की तैयारी है।