उत्तराखंड में आगामी 16 जुलाई से प्रदेश भर में हरेला पर्व मनाया जाएगा इस बार हरेला पर्व को लेकर सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है …जिसमें कुल लगने वाले पेड़ों में से 50% पेड़ फलदार वृक्ष के होंगे। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व को लेकर आज मंथन सभागार में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें सभी जिलों से डीएफओ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे । वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरेला पर मैं सभी लोगों की सहभागिता हो सके उसके लिए विवाह घटनास्थल पर सभी विभागों को इसमें शामिल करने का काम करेगा। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस बार 15 लाख वृक्षा रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
विभागीय सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि जिस प्रकार से जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्रों में आने का सिलसिला शुरू हुआ है उसको देखते हुए शासन स्तर पर इस बार फलदार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें 50% फलदार वृक्ष इस बार लगाए जाएंगे ताकि जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों में ना आ सके। विभागीय सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि इस बार वृक्षारोपण किया जाएगा उसकी मॉनिटरिंग भी सही रूप से हो सके उसके लिए विभागीय स्तर पर एक सिस्टम विकसित किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा पेड़ों का संरक्षण हो सके।