12 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। उत्तर रेलवे ने इसकी समयसारणी छह मार्च को ही जारी कर दी थी। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद शनिवार को इसके संचालन की तारीख भी घोषित कर दी गई। इससे पहले देहरादून-लखनऊ रूट पर स्पीड ट्रायल पूरा कर लिया गया है। यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च को अपराह्न 2:45 बजे देहरादून से चलकर 3:26 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद, शाम 7:03 बजे बरेली आएगी। बरेली जंक्शन पर दो मिनट ठहराव के बाद रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 13 मार्च को लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे चलने के बाद 8:15 बजे बरेली आएगी। 9:57 बजे मुरादाबाद और अपराह्न 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इतना किराया किया गया निर्धारित
यह ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच 590 किमी की आठ घंटे में तय करेगी। शाहजहांपुर में इस ट्रेन को ठहराव नहीं दिया गया है। देहरादून से लखनऊ का किराया अलग-अलग श्रेणियों में 1,200 से 1,800 रुपये निर्धारित किया गया है। 15 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम आरके सिंह ने बताया कि देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 12 मार्च से शुरू हो जाएगा। सप्ताह में छह दिन इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आठ कोच की ट्रेन के संचालन को बोर्ड की स्वीकृति मिल गई है। देहरादून-लखनऊ के बीच स्पीड ट्रायल पूरा किया जा चुका है।